जलवायु परिवर्तन कौन जिम्मेदार

विषय – जलवायु परिवर्तन , कौन जिम्मेदार

सिर्फ सवाल नहीं ललकार है ये ,
आधुनिकता का काला बाजार है ये ,
जलवायु परिवर्तन कौन जिम्मेदार ,
कैसी बेबस बैठी सरकार है ये …।

जंगल की संपत्ति छीनी,
निरीह पशुओं का घर छीन लिया,
जब आए फिर वो शहरों में ,
तो तुम भी अब थोड़ा रख लो मौन…।

अपने लालच के हाथों की ,
कठपुतली बन बैठा इंसान,
जब नहीं बचेगी धरती ही ,
तो बनेगा कैसे मनुष्य महान …?

क्या ज़मीन क्या आसमान,
जल तक को दूषित किया गया ,
नाम पर झूठे अमृत के ,
विष अंधे विकास का पिया गया ..।

स्वीकार नहीं है अब तक गलती,
शामिल जिसमें मर्ज़ी सबकी ,
डगमग नैय्या है बिन पतवार,
जलवायु परिवर्तन कौन जिम्मेदार..?

संभल जाओ अभी समय शेष है ,
जीवन मानव का तभी विशेष है,
जब कर पाए वो जग का कल्याण,
जलवायु परिवर्तन, कौन जिम्मेदार…?

काजल सिंह ज़िंदगी ✍️
प्रतियोगिता – बोलती कलम
राउंड थ्री
अल्फ़ाज़ ए सुकून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *