आज़ाद परिंदे

आज़ाद परिंदे

नया युग है ,अब नया आग़ाज़ होगा ,
बेशक! फिर नई ही कोई बात होगी ।
पंख लगे जो सपनों को एकबार तो ,
यक़ीनन मंजिल से मुलाक़ात होगी ।

न कोई बांध सकता है,न ही क़ैद कर पाएगा।
परिंदा है वो, उड़े बिना कैसे रह पाएगा ।
एक उड़ान चाहिए खुले आकाश में बस,
बाक़ी कठिनाईयाँ , ख़ुद ही सह जायेगा ।

पिंजड़े संग उड़ चले, पंखों में उड़ान है ,
रोक सको तो रोक लो गर ,किसी में जान है।
बहुत हुआ ये सितम बेचारों, असहायों पर ,
कर लो दो-दो हाथ गर यकीं है भुजाओं पर ।

क़ैद कर परिंदों को , शक्तिशाली नहीं होगा ,
हक़ मार किसी का,कोई स्वाभिमानी नहीं होगा ।
ये दुनिया रंगमंच है सबके ,अपने किरदार है ,
वक़्त आने पर , चींटी भी बहुत बलवान है ।

_प्रशांत कुमार शाह
पटना बिहार

Updated: April 14, 2025 — 3:36 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *