कलम की धार तलवार से तेज है,
आज के दौर में यह बात और भी स्पष्ट है।
सोशल मीडिया पर कलम की शक्ति,
लोगों के विचारों को बदल देती है।
कलम से लिखे शब्दों का प्रभाव,
तलवार की धार से कहीं अधिक है।
यह न केवल विचारों को फैलाती है,
बल्कि समाज को भी बदलने की क्षमता रखती है।
आज के समय में कलम का महत्व,
और भी बढ़ गया है।
यह न केवल लेखकों के लिए,
बल्कि हर एक व्यक्ति के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है।
कलम की धार तलवार से तेज है,
यह बात हमें समझनी होगी।
आज के दौर में इसका उपयोग,
समाज को बेहतर बनाने के लिए करना होगा |
©प्रियंका नरसाळे
Round 2